बूंदी ।  की नहर में मगरमच्छ आने में ग्रामीणों में हडकम्प मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी इसके बाद रामगढ़ टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू किया या। मगरमच्छ द्वारा ग्रामीण पर मगरमच्छ के हमले की सूचना रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व बूंदी उपवन संरक्षक संजीव शर्मा , रेंजर दीपक जासु को दी। रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व बूंदी उपवन संरक्षक संजीव शर्मा व सहायक उप वन संरक्षक विक्रम सिंह मीणा के निर्देश पर रेस्क्यूर युधिष्ठिर मीणा व टीम ने जरखोदा नहर से मगरमच्छ का रेस्क्यू किया। मगरमच्छ ने सुबह नहर में पैर धो रहे युवक पर हमला कर दिया था जिसके पैर में चोट आई है । मगरमच्छ को देखते ही ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में भय उत्पन्न हो गया था, मगरमच्छ के डर के कारण खेतों में भी नहीं जा पा रहे थे। इसकी सूचना पर रेस्क्यू एक्सपर्ट युधिष्ठिर मीणा, वनपाल शैतान राम, वनरक्षक रामविलास कुम्हार ,सुरेन्द्र सिंह होमगार्ड, रामप्रसाद होमगार्ड, कालू लाल, ने रेस्क्यू किया।