राईजिंग राजस्थान समिट के लिए जापान गए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जापान और साउथ कोरिया के दौरे से आज वापस लौट आए हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का भारतीय जनता पार्टी की ओर से भव्य स्वागत कार्यक्रम बीजेपी मुख्यालय में आयोजित किया जा रहा है। पहले बीजेपी नेता-कार्यकर्ता मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जयपुर एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया, इसके बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के साथ प्रदेश प्रभारी डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल और भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी और वरिष्ठ कार्यकर्ता भव्य स्वागत करेंगे। बता दें कि भाजपा प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के स्वागत के लिए शुक्रवार को तैयारियां पूरी कर ली गई थी। शुक्रवार को भव्य स्वागत की तैयारियों का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, भाजपा कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक सहित भाजपा पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया। भाजपा महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने बताया कि राईजिंग राजस्थान के लिए महाराष्ट्र प्रवास पर गए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 4.5 लाख करोड़ से भी अधिक के निवेश के लिए निवेशकों से एमओयू साइन किए है। मुख्यमंत्री शर्मा ने विदेश की धरती पर जाकर राजस्थान में उद्योग-धंधों को स्थापित करने के लिए बेहतर संसाधन, बेहतर विकल्प और केंद्र-राज्य सरकारों का पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन देते हुए निवेशकों को तैयार किया। ऐसे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रतिबद्धता को देखते हुए विदेशी निवेशकों ने भरोसा जताया और राजस्थान में निवेश के लिए आश्वस्त किया। मुख्यमंत्री शर्मा ने निवेशकों को सरकार की तरफ से हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया।गोठवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को राईजिंग राजस्थान के लिए देश-विदेश से मिल रहे सहयोग से विपक्ष बौखला गया हैं। कांग्रेसी नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे है। कांग्रेसी नेता ये भूल गए है कि उनके समय राजस्थान की दुर्दशा इतनी खराब हो गई थी कि कोई भी राजस्थान में निवेश करने को तैयार ही नहीं था। राजस्थान का युवा बेरोजगार था और राजस्थान में अपराध लगातार बढता जा रहा था। आज कांग्रेसी गोपालगढ की बात कर रहे है जबकि राजस्थान की जनता जानती है कि गोपालगढ में कांग्रेस के नेताओं ने तुष्टीकरण की राजनीति अपनाई थी।