जजावर सरकारी मिडिल स्कूल ताकला में हिन्दी भाषा दिवस के अवसर पर सबसे ज्यादा लोगों द्वारा बोली जाने वाली हिंदी भाषा का महत्व, राजभाषा के रूप में हिन्दी भाषा का औचित्य पर प्रकाश डालते हुए हिन्दी भाषा दिवस मनाया। साथ ही श्रुति लेखन, स्मृति लेखन व गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। श्रुति लेखन प्रतियोगिता में प्रथम साक्षी सिंह, द्वितीय मुनेश सैनी, तृतीय ऋतिका बैरवां, स्मृति लेखन में प्रथम बबली बैरवां, द्वितीय लाली बैरवां, तृतीय शिवानी हाड़ा,गायन में प्रथम साक्षी सिंह, द्वितीय दिव्यांशी हाड़ा व तृतीय स्थान पर ज्योति बंजारा का रहा। विजेताओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर संस्था प्रधान नरेश कुमार मीणा, शिक्षक रामकिशन नागर,किशन लाल कहार, देवराज गुर्जर, मनीष बैरवा, सुरेंद्र कुमार जाट व विद्यार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक किशन लाल कहार ने किया।

Sponsored

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट - बूंदी

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |