राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा तेजाजी के वार्षिक मेले में शामिल होने के लिए जयपुर से सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ अजमेर के सुरसुरा गांव पहुंचे. इस दौरान रास्ते में जगह-जगह डोटासरा का स्वागत सम्मान किया गया. यात्रा के दौरान डोटासरा ने भाषण भी दिया, जिसके राजनीति गलियारों में कई मायने निकाले जा रहे हैं. पीसीसी चीफ के भाषण वाली एक वीडियो क्लिप इस वक्त सोशल मीडिया में खूब वायरल भी हो रही है, जिसमें वे सचिन पायलट खेमे के परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया को लेकर बड़ा बयान देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में डोटासरा कह रहे हैं कि, 'दो बार आपने रामनिवास जी को यहां से आशीर्वाद देकर भेजा है. अब तीसरी बार भी जीता कर भेज देना. फिर किसी के पीछे फाइल लेकर घूमने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस बयान को सुनकर मंच पर खड़े विधायक रामनिवास गांवडिया भी मुस्कुराए. डोटासरा के बयान को अलग-अलग तरीके से जोड़कर देखा जा रहा है. रामनिवास गावड़िया पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट खेमे के माने जाते हैं. ऐसे में डोटासरा के इस बयान की अब खूब चर्चाएं हो रही हैं. डोटासरा का बतौर पीसीसी चीफ यह दूसरा कार्यकाल है. विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन से डोटासरा का राजनीतिक कद भी बढ़ा. ऐसे में अशोक गहलोत, सचिन पायलट सहित राजस्थान में अब डोटासरा के नाम को लेकर भी चर्चाएं रहती हैं.