सैमसंग गैलेक्सी A15 5G के तीनों स्टोरेज वेरिएंट की कीमतों में अच्छी-खासी कटौती हुई है। लॉन्च के वक्त फोन की कीमत काफी ज्यादा थी लेकिन अब इसे 2500 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इसे पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था। फोन का 6GB+128GB वेरिएंट इसी साल फरवरी महीने में पेश किया गया था।

सैमसंग गैलेक्सी A15 5G की कीमत में कटौती हुई है। फोन को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था। अफोर्डेबल सेगमेंट के इस फोन की लॉन्च के वक्त कीमत ज्यादा थी, लेकिन अब प्रभावी कीमत बहुत कम हो गई है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 2,500 रुपये तक घटा दी है। इसमें कीमत के लिहाज से तगड़े स्पेसिफिकेशन ऑफर किए गए हैं। फोन में 90 हर्टज रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड डिस्प्ले दी गई है।

Samsung Galaxy A15 के घटे दाम

इस फोन को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था। इसका 6GB+128GB वेरिएंट इसी साल फरवरी में 17,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। हालांकि अब इसकी प्रभावी कीमत 15,499 रुपये है। स्मार्टफोन के 8GB+128GB और 8GB+256GB वेरिएंट को क्रमशः 19,499 रुपये और 22,499 रुपये में लॉन्च किया गया। लेकिन, 25,00 रुपये डिस्काउंट के बाद इनकी कीमत क्रमश: 16,999 रुपये और 19,999 रुपये हो जाती है। यह डील अमेजन पर लिमिटेड समय के लिए है। 

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स