जयपुर में एक दंपती के धर्म परिवर्तन करवाने का मामला सामने आया है। धर्म परिवर्तन करवाने के लिए प्रार्थना करवाकर निकले पति-पत्नी को लोगों ने पीछा कर पकड़ लिया। धर्म परिवर्तन के कराने के पीछे सभी समस्याओं के समाधान करने का आश्वासन दिया गया। गांधी नगर थाने पहुंचे लोगों ने धर्म परिवर्तन को लेकर हंगामा करने के साथ मामला दर्ज करवाया।पुलिस ने बताया कि झालाना डूंगरी निवासी सुमित्रा देवी (39) ने धर्म परिवर्तन को लेकर FIR दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया- करीब 2-3 महीने से कुछ लोग उनके घर आ रहे है। उनकी ओर से ईशा मसीहा के बारे में बताकर उनकी प्रार्थना करने को कहा गया। बोले- जिससे तुम्हारे सारे कृष्ट दूर हो जाएंगे। तुम्हारी आर्थिक स्थिति बेहतर हो जाएगी। तुम्हें जीवन में कभी-भी किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। उसके बाद वह मेरे घर पर कुछ दिन आए, कहां- आप इसाई धर्म अपना लो, जिससे तुम्हारी सब स्थिति को हम अच्छा कर देंगे। रुपयों की कोई समस्या नहीं आने देंगे।13 सितम्बर को दोपहर करीब 2 बजे आरोपी दंपती आए। उन्होंने घर पर रखी सभी धर्मिक वस्तुएं व मुर्तियां हटवा दी। बोला- यह देवी-देवता कोई काम नहीं आएगा। ये धर्म जो हिंदू धर्म है वह सबसे भष्ट्र धर्म है। घर आए दंपती ने मानसिक व शारीरिक दबाव बनाकर इसाई धर्म की प्रार्थना करवाई। गले में ईसाई धर्म का लॉकेट जबरन पहना दिया गया। बोला- इस ईसाई धर्म से सर्वश्रेष्ट धर्म कोई नहीं है। आज से तुम हिंदू नहीं तुम ईसाई धर्म की कम्युनिटी आपके साथ है।धर्म परिवर्तिन का दबाव बनाने के दौरान बेटे आकाश ने कॉलोनिवासियों को बताया। कॉलोनी वालों के आने से पहले ही दोनों पति-पत्नी पार्थना करवारक घर से निकल गए। पीछा कर लोगों ने दोनों को पकड़ लिया। लोगों ने विरोध कर हंगामा शुरू किया, जिसकी सूचना पर गांधी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर FIR दर्ज की। पीड़िता का कहना है कि लोगों के नाम-पता पूछने पर पहले पति-पत्नी ने गलत बताया। पूछने पर आरोपी दंपती ने बोला है कि हमारा कॉन्टैक्ट पहले से है, इनको ईसा मसीह की प्रार्थना करवाने आए थे। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं