कजोड़ लाल मीणा (प्रोजेक्ट डायरेक्टर RVUNL एवं मुख्य अभियंता,KTPS) को उनके निवास पर जाकर थर्मल कर्मचारी संघ (इंटक), कोटा के सदस्यों ने फूलमाला/ साफा पहनाकर व गुलदस्ता भेटकर जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी।

महेश चन्द डागुर (अध्यक्ष), ललित कुमावत (महामंत्री), भानुप्रताप सिंह (सलाहकार), रामेश्वर मीणा (कार्यकारी अध्यक्ष), मुकेश मीणा, तोताराम त्यागी,मुकेश जाट, महावीर तराना मुकेश झिंगोनिया आदि सदस्य मौजूद रहे।