जिला कलक्टर श्री यादव ने किया कीटनोद स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण..

मौसमी बीमारियों को लेकर चिकित्सा विभाग रहे अलर्ट- जिला कलक्टर..

बालोतरा, बारिश के बाद जिले में बढ़ती मौसमी बीमारियों के प्रति स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का जायजा लेने जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव शुक्रवार को आदर्श राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कीटनोद पहुंचे।

जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने स्वास्थय केन्द्र पहुंच कर लेबर रूम, टीकाकरण कक्ष, निशुल्क दवा वितरण केंद्र, ओपीडी एवं परिसर में साफ सफाई का निरीक्षण किया।

उन्होंने निरीक्षण दौरान चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि क्षेत्र में मौसमी बीमारियों, मलेरिया एवं डेंगू के मरीजों को समुचित उपचार उपलब्ध कराए। क्षेत्र में फॉगिंग एवं एंटीलर्वा गतिविधियों को नियमित संचालित रखे ताकि मच्छर जनित बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके। 

जिला कलक्टर ने जननी सुरक्षा योजना एवं राजश्री योजना की जानकारी प्राप्त कर निर्देश दिए कि किसी भी लाभार्थी का भुगतान बकाया ना रहे। उन्होंने शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव करवाने के साथ ही उनका टीकाकरण किया जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित निशुल्क जांच एवं दवा योजना का लाभ आमजन को मिले, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। समय समय पर दवा स्टॉक की जांच कर समय पर दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

इस दौरान जिला कलक्टर ने उपस्थित मरीजों से संवाद कर योजनाओं में मिल रहे लाभों की जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. हरीश पटेल समेत सभी कार्मिक उपस्थित रहे।