मां भारती पी जी कॉलेज का दो दिवसीय दौरा संपन्न हुवा़। 

नैक टीम ने महाविद्यालय के बहुत से पहलुओं की जांच की। टीम ने कॉलेज के विभिन्न विभागों का परिक्षण किया और छात्र छात्रों से संतोषजनक बातचीत कर अपनी रिपोर्ट तैयार की। उन्होंने महाविद्यालय में विद्यार्थीयो को दी जा रही गुणवत्ता शिक्षा की सराहना की। कॉलेज प्राचार्य, डॉ विनिता शर्मा, डायरेक्टर श्री दिनेश विजय और सी ए शुभम् विजय व अन्य व्याख्याताओ के साथ एक्जिट मीटिंग में पीयर टीम ने कॉलेज की विशिष्टताओं के लिए बधाई दी और विकास के लिए सुझाव भी दिए। अन्त में जांच की रिपोर्ट कॉलेज की प्राचार्या डॉ श्वेता सक्सेना को सौंप दी। प्राचार्या डॉ श्वेता सक्सेना ने बताया कि नैक द्वारा मान्यता प्राप्त होना एक गर्व की बात है नैक टीम का यह दौरा हमारे महाविद्यालय के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। देश कै सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालय की दौड़ में यह एक बेंचमार्क होगा। अब कॉलेज को नैक से मिलने वाली मान्यता का इंतजार है।