जीएडी गणेश मेला समिति की ओर से श्रीनाथपुरम स्टेडियम के बाहर डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान नृत्य के प्रति नन्हें बच्चों में लगन और प्रतिभा देखकर हर कोई दंग रह गया। कलाकारों ने नृत्य की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी मामा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। निर्णायक के रूप में डांसर कपिल वाल्मीकि मौजूद रहे। 

कार्यक्रम के दौरान फैशन डांस एकेडमी की ओर से झांकियों के साथ गणपति वंदना प्रस्तुत की गई। जिस पर जीएडी गणपति के जयकारों से आसमान गूंज उठा। वहीं निखिल डांसर ने महिला सम्मान को प्रतिपादित करते हुए बचपन में करा दी शादी.. रैप सोंग प्रस्तुत किया। पंखुड़ी ने प्रीतम प्यारे.. दृष्टि ने कमली.. विकास ने वाह री जिंदगी.. और युवराज ने यह जिंदगी है क्या.. गीतों पर नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। निर्णायक के रूप में मौजूद कपिल वाल्मीकि ने भी राजस्थानी गीत काल्यो कूद पड्यो मेला में.. चोरी लटक मटक मत चाले.. समेत विभिन्न गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दी। आद्विका ने भगवान श्री राम के भजन "रघुवर तेरी राह निहारे, सातों जनम से सिया..." पर नृत्य की प्रस्तुति दी तो जय श्रीराम के नारे गूंज उठे।

मेला समिति अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी मामा ने बताया कि डांस प्रतियोगिता का फाइनल शनिवार को रात 8 बजे होगा।