इंद्रा गांधी नगर (डीसीएम) में नायक क्षत्रिय समाज मारवाड़ द्वारा श्री पाबूजी महाराज की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा इंद्रा गांधी नगर पंचायत भवन से शुरू होकर मुख्य बाजार से होते हुए श्री पाबूजी महाराज के मंदिर तक पहुंची। शोभायात्रा में समाज के पुरुषो एवम महिलाओं द्वारा हर्षोल्लास से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया। शोभायात्रा में उपस्थित समाजगण भजन गाते हुए श्री पाबूजी महाराज के मंदिर प्रांगण तक पहुंचे। कार्यक्रम में समाज के श्री मोहन जी देवड़ा, श्री ओम प्रकाश(पप्पू), श्री राजू जी सिंदल, श्री नरेश चौहान, श्री बंसीलाल पंवार, श्री रमेश सिंदल, श्री चोथाराम सुंडावत, श्री सजन जी, श्री मुकेश पंवार जी एवम समाज के अन्य समस्त प्रबुद्धगण परिवार सहित उपस्थित रहे।