दुगारी मे छ दिवसीय श्री तेजाजी महाराज का मेला हुआ प्रारंभ
नैनवा। दुगारी मे श्री तेजाजी महाराज के ऐतिहासिक छः दिवसीय मेले की शुरुवात झंडी पूजन परंपरा के साथ हुई। दुगारी ठिकाना की प्रथम झंडी पूजन के साथ तेजाजी महाराज को चढ़ाई गई।ग्रामीण ध्वजा को देवरा के बालाजी के पास से बाजार , कांसा पाडा होते हुए जुलूस के रूप में तेजाजी महाराज के मंदिर प्रांगण मे गाजे बाजे , अलगोजे गाते हुए पहुंचे।तथा
दुगारी, कुमहरिया गाँव, दौलत पुरा, के ग्रामीणों द्वारा तेजाजी महाराज के मंदिर में विधिवत पूजार्चना के साथ ध्वजा चढाई गई। सरपंच व मेला अध्यक्ष राम लाल खींची ने बताया कि झंडी चढ़ाकर मेले की विधिवत शुरुवात की गई। मेले में 15/09/2024 से 18/09/2024 तक राज्य स्तरीय कब्बडी प्रतियोगीता होगी, 17/09/2024 को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, 18/09/2024 को भजन संध्या के साथ इनाम वितरण व मेला समापन होगा।