कोटा में स्थित एक कोचिंग संस्थान में स्टाफ से मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। हालांकि मामले में अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से शिकायत नहीं दी गई है। इस कोचिंग के शहर में तीन चार ब्रांच है। वीडियो दादाबाड़ी या भीममंडी ब्रांच का बताया जा रहा है। मामले के अनुसार एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें कुछ लोग एक युवक के साथ मारपीट करते नजर आ रहे है। इस वीडियो में युवती भी स्टाफ पर अभद्रता और छेड़छाड़ का आरोप लगाती नजर आ रही है। मामले के अनुसार छात्रा cica कोचिंग में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। उसने आरोप लगाया कि उसके साथ कोचिंग का स्टाफ गौरव मंगल अभद्र व्यवहार करता था और गलत नजर रखता था। उसने घरवालों से भी शिकायत की। जिसके बाद घरवाले और कुछ परिचित चार पांच दिन पहले कोचिंग पहुंचे और युवक के साथ मारपीट कर दी। मामले में कोचिंग डायरेक्टर शुभा त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें मामले में कोई जानकारी नहीं है। युवती ने भी कभी आकर कोई शिकायत नहीं की। तीन चार दिन पहले कुछ लोग आए और स्टाफ के साथ मारपीट की। हमसे किसी ने भी कोई शिकायत नहीं की। उसके बाद न तो लड़की या उसके घरवाले या स्टाफ कोई भी वापस नहीं आया।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं