बाबा रामदेव की भव्य शोभायात्रा का किया आयोजन

बांसी ग्राम में रेगर समाज द्वारा बाबा रामदेव जयंती के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए समाज बंधु अधिवक्ता गजेंद्र कुमार ने बताया कि बाबा रामदेव जयंती के अवसर पर बांसी कस्बे के रेगर समाज के लोगों द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा का प्रारंभ बाबा रामदेव मंदिर से पूर्ण वैदिक विधि विधान मंत्र उच्चार शास्त्रोक्त विधि के अनुसार पूजा अर्चना कर किया गया।शोभायात्रा के अग्रभाग में बाबा रामदेव की धर्म ध्वजा चल रही थी। शोभायात्रा में समाज के महिला पुरुषों युवाओं बुजुर्गों सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। डीजे की धुन पर मधुर भजनों के स्वर लहरियों पर नाचते गाते हुए समाज बंधुओ ने शोभायात्रा में शिरकत की। कस्बे में विभिन्न स्थानों पर शोभायात्रा का पुष्प वर्षा ,पूजा अर्चना के साथ सभी समाज के लोगों ने स्वागत सत्कार किया। शोभायात्रा बस स्टैंड ,मुख्य बाजार से होते हुए वापस बाबा रामदेव मंदिर पहुंची जहां पर महा आरती के पश्चात शोभा यात्रा का विधिवत समापन हुआ।