अगर आप Apple iPhone 16 Pro Max की जगह पर एक बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। इस बार लॉन्च हुई Apple iPhone 16 Pro Max की कीमत 1.45 लाख रुपये है। हम यहां पर आपको इस iPhone 16 से कीमत से कम दाम में आने वाली 125-200 cc की 5 बाइक के बारे में बता रहे हैं।
भारतीय टू-व्हीलर बाजार में हाल में बदलाव देखने के लिए मिला है, जो देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था और लोगों की आय को दिखाता है। भारतीय बाजार में कभी 110 सीसी कम्यूटर बाइक के वर्चस्व रहा करता था और अब 125-200 सीसी मोटरसाइकिलों की मांग बढ़ गई है। इस बढ़ती मांग ने कीमतों को बढ़ा दिया है, अब इनकी कीमत 1.5 लाख रुपये तक हो गई है, जो हाल में लॉन्च हुए Apple iPhone 16 Pro Max के 256GB की कीमत 1.45 लाख रुपये के समान है। अगर आप Apple iPhone लेने के बजाय बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके के लिए है। आइए जानते हैं कि Apple iPhone 16 Pro Max से कम कीमत में कौन-सी बाइक आती है।
Hero Xtreme 125R
- हीरो एक्सट्रीम 125R में लो-स्लंग LED हेडलैंप, मस्कुलर फ्यूल टैंक, शार्प LED इंडिकेटर, स्प्लिट सीट्स और उपस्वेप्ट टेल दिया गया है।
- बाइक में 125cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 11.4bhp की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
- इसके इंजन को पांच-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक स्टैंडर्ड और रियर ड्रम या डिस्क ब्रेक का ऑप्शन है।
- हीरो एक्सट्रीम 125R की एक्स-शोरूम कीमत 95,000 रुपये से 99,500 रुपये के बीच है।
TVS Raider 125
- यह बाइक सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन के साथ आती है, जो 11.2bhp की पावर और 11.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
- इसके इंजन को पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह बाइक भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल में से एक है।
- इसके स्टाइल, परफॉरमेंस और फ्यूल एफिसिएंशी की वजह से 125 कई भारतीय सवारों को आकर्षित करता है।
- यह चार वेरिएंट में आती हैं, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 84,869 रुपये से 1.04 लाख रुपये के बीच है।
Bajaj Freedom 125
- यह बाइक 125cc एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आती है, जो 9.37 bhp की पावर और 9.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
- बजाज की यह बाइक 2-लीटर पेट्रोल टैंक और 2 kg CNG सिलेंडर के साथ आती है। यह एक बार में 330 किमी तक का रेंज देती है।
- फ्रीडम 125 CNG तीन वेरिएंट में आती है। यह एक्स-शोरूम कीमत 95,000 रुपये से 1.10 लाख रुपये के बीच आती है।
Honda Hornet 2.0
- होंडा हॉर्नेट 2.0 शानदार डिजाइन के साथ 200cc सेगमेंट सबसे अलग दिखती है।
- इसमें 184.4cc का इंजन लगाया गया है जो जो 17 bhp की पावर और 15.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
- बाइक के इंजन को असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
- Honda Hornet 2.0 की एक्स-शोरूम कीमत 1.39 लाख रुपये है।