PM E-Drive Scheme के तहत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर पहले साल 5000 रुपए प्रति किलोवाट की सब्सिडी दूसरे साल 2500 रुपए प्रति किलोवाट की सब्सिडी मिलेगी। इलेक्टि्रक तिपहिया वाहनों की खरीदारी पर पहले साल में 50000 रुपए तक की तो दूसरे साल में 25000 रुपए तक की सब्सिडी मिलेगी। दो साल में अधिकतम 25 लाख दोपहिया वाहनों को सब्सिडी दी जाएगी

 अगर इलेक्टि्रक दोपहिया वाहन खरीदना सोच रहे हैं तो अगले एक साल में खरीदना फायदेमंद रहेगा। पीएम इलेक्टि्रक ड्राइव रिवोल्यूशन इन इनोवेशन व्हीकल इनहासमेंट (पीएम ई-ड्राइव) स्कीम के तहत दोपहिया वाहनों की खरीदारी पर अगले एक साल तक सरकार 10,000 रुपए तक की सब्सिडी देगी, तो दूसरे साल यह सब्सिडी घटकर पांच हजार हो जाएगी।

पीएम ई-ड्राइव स्कीम इलेक्टि्रक कार नहीं शामिल

पीएम ई-ड्राइव स्कीम दो साल के लिए लाई गई है, जिसे गत बुधवार को कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दी है। पीएम ई-ड्राइव स्कीम आगामी एक अक्टूबर से लागू हो सकती है, क्योंकि इलेक्टि्रक वाहनों की बिक्री के प्रोत्साहन के लिए फिलहाल चल रही इलेक्टि्रक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (ईएमपीएस) की अवधि आगामी 30 सितंबर को समाप्त होने जा रही है। पीएम ई-ड्राइव में इलेक्टि्रक कार को शामिल नहीं किया गया है।