मकान के आंगन के बाहर कचरा का ढेर प्रशासन को अवगत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

केशोरायपाटन

स्वच्छ भारत मिशन की उड़ रही है धजिया

केशोरायपाटन क्षेत्र के भीया ग्राम पंचायत में मकान के आंगन के बाहर एक महीने से ज्यादा समय से कचरा का ढेर लगा रखा है स्वच्छ भारत मिशन की उड़ रही है धजिया प्रार्थी सुमित्रा बाई मेघवाल व पुत्र कन्हैयालाल मेघवाल मैं बताया कि मेरे घर भीया गांव वार्ड नं 5 मकान के बाहर बार मेरे रिश्तेदार द्वारा गोबर कचरा रेवड़ी डाल रखी है और रोज कचरा डालते हैं जिससे गंदगी और बदबू की वजह से रहना मुश्किल हो रहा है प्रशासन केशोरायपाटन थाने ,उपखंड अधिकारी दीपक महावर और जिला कलेक्टर का ज्ञापन देने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई प्रशासन द्वारा गंदगी हटाने के निर्देश दिए और समझाएं की लेकिन वह लोग नहीं माने और कचरा के ढेर लगा रखा हैं केशोरायपाटन पंचायत समिति विकास अधिकारी से समस्या के बारे में बताया तो उन्होंने बताया कि कलेक्टर के आदेश मेरे पास आ चुका आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा लेकिन अभी तक मां पुत्र सभी विभाग के पास जा चुके हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ मां पुत्र ने कचरे के ढेर को हटाने की मांग की