सचिन पायलट ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा-सरकार में किसी को मालूम नहीं है कि मंत्री कैबिनेट में है या नहीं। संगठन कुछ बोलता हैं और सरकार कुछ बोलती हैं। सरकार में तीन लोग कुछ अलग बोलते हैं। ये बिखराव बहुत जल्दी हो गया। आमतौर पर तीन-चार साल बाद में ये खिंचाव होता है। यहां बहुत शुरुआत में ही अलग-अलग सत्ता के केंद्र बन गए है।वहीं विश्नोई समाज से कहा- समाज के विरूद्ध और हित में ऐसे षड्यंत्र और साजिश भी रची जाती है, उससे हमें सवाधान रहना पड़ेगा। दरअसल, पायलट शुक्रवार को जोधपुर दौरे पर थे। जयपुर से जोधपुर वे ट्रेन में पहुंचे। इसके बाद खेजड़ली में आयोजित विश्नोई समाज के कार्यक्रम में पहुंचे।यहां आयोजित अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा- मैं आपसे आग्रह करूंगा हम सभी पढ़ाई, शिक्षा और संस्कारों पर ध्यान दें। नई पीढ़ी हमारी बातों को नहीं सुनेगी, हमारे कर्मों को देखेगी। हम कहें कुछ और करे कुछ और..इससे ये होने वाला नहीं है। हमें अपनी करनी और जीवनशैली से नौजवानों की पी​ढ़ी काे प्रभावित करना है। पायलट के संबोधन से पहले समाज के लोगों ने उनका साफा पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद सभा में वे बोले- जब समय बदलता है तो इंसान को बदलना पड़ता है। लेकिन, कुछ ऐसी समाज की यादें और कुछ ऐसे संस्कार हमारे अंदर हैं जो नई पीढ़ी को देने हैंहमारी नई पीढ़ी को​ शिक्षा स्कूलों और कॉलेज में बहुत मिलती है, आजकल मोबाइल फोन आ गया बहुत सारी जानकारी भी मिल जाएगी लेकिन जो त्याग, तपस्या, समर्पण, बलिदान जो समाज का रहा उस पर हम सभी को फर्क रहता है।अपने घरवालों, अपनी मातृभूमि के लिए बहुत से लोग शहादत देने को तैयार रहते है, लेकिन, पर्यवारण के लिए जंगल, जानवर के लिए अपनी जान हथेली पर रखकर कोई चला हैं तो विश्नोई समाज चला हैं।वे बोले- लेकिन, समाज के विरूद्ध और हित में ऐसे षड्यंत्र और साजिश भी रची जाती है, उससे हमें सवाधान रहना पड़ेगा। पायलट बोले- मैं आपको विश्वास दिलाता हूं इस कुर्बानी, इस काश्तकार, इस मेहनत करने वाले समाज को... यदि आपके समाज के हित के खिलाफ कोई साजिश रचेगा या कोई आंख उठाकर देखेगा तो मैं आपके लिए, आपकी सुरक्षा के लिए खड़ा रहूंगा।