बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि राजस्थान में अब सनातन का पताका तेजी से फहराएगा। धर्म विरोधियों की छंटनी होगी और हिंदू समाज एकजुट होगा। उन्होंने कहा कि जिस दिन हम जात-पात, भेदभाव को त्यागकर एक होंगे उस दिन हमारा हिंदू राष्ट्र हो जाएगा। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि राघवाचार्य जी महाराज मुझे बब्बर शेर कहते थे।दरअसल, पंडित धीरेंद्र शास्त्री व योग गुरु बाबा रामदेव सीकर के रैवासा धाम में स्व: पीठाधीश्वर राघवाचार्य महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित करने आए थे। इस दौरान हवा महल विधायक व महंत बालमुकुंदाचार्य, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी सहित अनेक महंत मौजूद थे। योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि पीठाधीश्वर राघवाचार्य महाराज ने देवलोकगमन से तीन दिन पहले राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी को वसीयतनामा सौंप दिया था।इसमें राघवाचार्य महाराज ने रैवासा पीठ का उत्तराधिकारी मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्रदास देवाचार्य महाराज को बनाया था। इस बात का पता राजेंद्रदास महाराज को भी नहीं था।अब राजेंद्रदास महाराज ने इस पीठ को स्वीकार किया है। यह क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। स्वामी रामदेव ने कहा कि रैवासा पीठ राजस्थान की ही नहीं देश की प्रमुख पीठों में से एक है। योग गुरु स्वामी रामदेव ने मंदिर में भजन भी गाए और भक्तों से मारवाड़ी में बात की।