सुल्तानपुर. क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिसलाई के बिसलाई गाँव मे वीर तेजाजी महाराज मेले मे 10वीं ग्रामीण कब्बडी प्रतियोगिता का उद्धघाटन हुआ। उद्धघाटन के मुख्य अतिथि भाजपा कोटा देहात जिलाध्यक्ष प्रेम जी गोचर रहे वहीं अध्यक्षता बिसलाई सरपंच मनीष वैष्णव ने की। विशिष्ट अथिति पूर्व सरपंच सतपाल मान रहे वहीं पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि हनुमान मेरोठा व किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष राजकुमार नंदवाना भी रहे।