बांसी कस्बे जैन समाज के दस दिन तक चलने वाले पर्युषण महापर्व से कस्बे का माहौल धर्ममय बना हुआ है नित्य अजितनाथ जिनालय व सुपार्श्वनाथ जिनालय मे श्रीजी का कलशाभिषेक, शांति धारा,पुजन हो रही है

सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने बताया कि पर्युषण महापर्व पांचवें दिन उत्तम सत्य धर्म पर देवाधिदेव मूलनायक अजीतनाथ भगवान का प्रथम अभिषेक के पुण्यार्जक महावीर प्रसाद, टिकम जैन व

शांतिधारा के हनुमान प्रसाद, अनिल कुमार रहै साथ ही सुपार्श्व नाथ जिनालय मे प्रथम अभिषेक व शांतिधारा करने का सोभाग्य देवलाल, श्रवण कुमार ने प्राप्त किया

दोहपर मे महिला मंडल द्धारा संगीत मय मंडल विधान की पुजन की जा रही है ओर शाय 108दिपो से महाआरती ओर रात्रि जैन धर्मशाला मे प्रतियोगिताऐं ओर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन चलेगा

जैन समाज के प्रवक्ता ललित कासलीवाल ने बताया कि गुरूवार को सकल दिगंबर जैन समाज द्धारा अजितनाथ जिनालय व सुपार्श्वनाथ जिनालय मे सुगंध दशमी का पर्व बडे धुमधाम से मनाया जाऐगा