रावतभाटा

फ़रीद खान

श्री जैन श्वेताम्बर श्री संघ के साधर्मिक तीर्थराज सम्मेदशिखर के लिए हुए रवाना

श्वेताम्बर संघ के साधर्मिक (भाई/बहन)

सत्येंद्र सिसोदिया, संगीता सिसोदिया, तिलकराज पोसवालिया, लाजवंती पोसवालिया, संजय गोठी, ज्ञानलता गोठी, आशा गोठी आज तीर्थराज सम्मेदशिखर आदि पँचतीर्थी की यात्रा के लिए रवाना हुए। सभी यात्रियों ने गुरुवार शाम को श्री सुविधिनाथ स्वामी जैन श्वेताम्बर मंदिर पहुँच कर सामूहिक देवदर्शन एवं चैत्यवंदन किया। साथ ही श्री जैन श्वेताम्बर श्रीसंघ के सदस्यों ने सभी यात्रियो की यात्रा मंगल हो ऐसी शुभकामनाये की ओर श्रीसंघ की सामूहिक यात्रासंघ शीघ्रातिशीघ्र निकले ऐसी विनंती दादा श्री पार्श्वनाथ भगवान से करने का आग्रह किया एवं सभी यात्रियों का श्रीसंघ द्वारा बहुमान किया गया।

बहुमान में श्रीसंघ की कार्यकारिणी के अध्यक्ष अरविंद सांकला, सचिव जितेन्द्र गोठी, कोषाध्यक्ष राकेश हिंगड़, अशोक लोढा, ज्ञानचंद बरडिया, अजित सिसोदिया, धीरज गोठी, राकेश पोसवालिया,अर्पित बरडिया, अंकित बरडिया, मीनाक्षी बरडिया, मीना लोढा, सुनीता सिसोदिया इत्यादि सदस्य मौजूद रहे।