*जिला प्रभारी मंत्री ने फसल खराबे, क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों और बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक की*
बूंदी में ऊर्जा राज्यमंत्री और बूंदी जिला प्रभारी मंत्री श्री हीरालाल नागर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों की गिरदावरी समय पर पूरी की जाए और किसानों को तुरंत उचित मुआवजा प्रदान किया जाए। यह निर्देश उन्होंने गुरुवार को जिला कलक्टर कार्यालय में बजट घोषणाओं की प्रगति, अतिवृष्टि से सरकारी परिसंपत्तियों को हुए नुकसान की समीक्षा बैठक के दौरान दिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री की इच्छाओं के अनुरूप बजट घोषणाओं को जल्दी लागू किया जाए और इसके लिए सभी अधिकारी त्वरित कार्रवाई करें। गिरदावरी रिपोर्ट को समय पर तैयार करने के निर्देश देते हुए, उन्होंने सुनिश्चित किया कि किसी भी किसान को मुआवजे से वंचित न रखा जाए। पटवारियों को बीमा कंपनियों से निरंतर संपर्क बनाए रखने और फसल खराबे की गिरदावरी का कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा गया।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने नहरी तंत्र की मरम्मत, वांछित भूमि आवंटन और अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों की मरम्मत पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने एक्सप्रेस वे पर पुलियाओं के नीचे सीसी सड़क की जांच और आगामी 17 सितंबर को मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव की तैयारियों की समीक्षा भी की।
श्री नागर ने बिजली निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल कटाई के बाद बकाया कृषि कनेक्शन जारी किए जाएं और नए कनेक्शनों के लिए आवश्यक ट्रांसफार्मर की जानकारी प्रदान की जाए।
उन्होंने मानसून में खराब हुई सड़कों की मरम्मत का कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए और कहा कि जिन स्थानों पर सड़कें ज्यादा खराब हैं, वहां पेच वर्क किया जाए।
बैठक में जिला अक्षय गोदारा ने विभागवार प्रगति की जानकारी दी, और जिला पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कलक्टर, और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।