भाजपा युवा मोर्चा द्वारा जोड़े गए सदस्य। 

आबूरोड । भाजपा युवा मोर्चा द्वारा सदस्यता अभियान के तहत युवा मोर्चा द्वारा सदस्य जोड़े गये तहलती,दानवाव,उमड़नी,आम्थला रोड में सदस्यता अभियान चलाया गया सदस्यता अभियान में आबू पिंडवाड़ा विधान सभा संयोजक पुनीत रावल , रेवडर विधानसभा संयोजक परवीन कोली द्वारा सदस्य जोड़े गये इस दौरान प्रवीण कोली ने बताया कि भाजपा परिवार विश्व की सबसे बड़ा परिवार है भाजपा का सदस्य होना ही अपने आप में गौरवन्वित महसूस करवाता है वही पुनीत रावल ने अधिक से अधिक युवाओं को भाजपा सदस्य जोड़ने का आह्वान किया कार्यक्रम में युवा मोर्चा ज़िला सह संयोजक राजन वशिष्ठ ने बताया कि भाजपा युवा मोर्चा राष्ट्रहित के मुद्दों में हमेशा सक्रिय रहा है वही आज समय है भाजपा से जुड़ने का इस अभियान में बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाए इस दौरान विकास कोली,प्रागाकोली,हरीश भई,दिनेश कुमार,मिथुन कुमार, रामलाल,कारण लोहार, कृष्ण कुमार,सुमित कुमार,पवन ,गंश्यम कुमार समेत कई युवा मोर्चा कार्यकर्ता रहे मोजूद।