महेंद्र दधीच जी ने बताया कि कोटा के जाने-माने समाजसेवी परिवार की अध्यापिका स्वर्गीय अमिता भार्गव जिनका देहांत 4 मार्च 2024 को हुआ था उनका शरीर दान व नेत्रदान करा था उसमें शाइन फाउंडेशन के डॉक्टर कुलवंत गॉड का बहुत बड़ा योगदान था उसी क्रम में आज दधीचि छात्रावास में एक विशाल कार्यक्रम के तहत लोकसभा अध्यक्ष ओम जी बिरला जो खुद एक समाजसेवी हैं मंत्री हीरालाल जी नागर, मुकेश दाधीच, राकेश जैन ,समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण ,निमेष पुरोहित, डॉक्टर कुलवंत गॉड ,विश्वामित्र दाधीच ,गोपाल शर्मा, नरेंद्र मोहन दाधीच, रविंद्र दाधीच ,महिला अध्यक्ष स्मिता दाधीच ,अंबिका दाधीच, नरेश दाधीच, कमल किशोर दाधीच, राजेश दाधीच, कौशल किशोर दाधीच और कई समाज बंधुओ ने नेत्र दानी शरीर दानी स्वर्गीय अमिता भार्गव स्मृति संस्थान के अध्यक्ष अरुण भार्गव एवं निर्देशक आकाश भार्गव का स्वागत और अभिनंदन कर उपस्थित हजारों लोगों ने तालिया की गड़गड़ाहट से स्वागत करा एवं शाइनिंग इंडिया की ओर से प्रशस्ति पत्र दिया गया।