तालेड़ा उपखण्ड क्षेत्र में नौताड़ा भोपत में एक नई परेशानी सामने आई है। फास्टैग व्यवस्था, जो पहले सुविधा प्रदान करने के लिए जानी जाती थी, अब कुछ वाहन मालिकों के लिए सिरदर्द बन गई है। परमेश जैन, एक स्थानीय निवासी, ने आरोप लगाया है कि उनकी कार, जो कई दिनों से घर पर खड़ी थी, से किशोरपुरा टोल प्लाजा द्वारा बिना यात्रा किए ही टोल काटा गया।

परमेश जैन ने बताया कि बुधवार शाम उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें 11 सितंबर को शाम 6:41 बजे किशोरपुरा टोल प्लाजा से 165 रुपए की राशि उनके फास्टैग खाते से काटने की सूचना दी गई। जैन का कहना है कि उनकी कार कभी भी किशोरपुरा टोल की दिशा में नहीं गई, और इसके बावजूद उनके खाते से पैसे काटे गए।

जैन ने बताया कि उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा के फास्टैग खाते की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। यह घटना टोल प्रबंधन की लापरवाही को उजागर करती है और फास्टैग प्रणाली की प्रभावशीलता पर सवाल खड़ा करती है।