68वीं जिला स्तरीय माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालय 19 वर्षीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल निवाई ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले में नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्य कुंभाराम चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन कोठारी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोडा में हुआ था। जहां पर लगभग 24 विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया था। जिसमें ऑल ओवर टीम में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल निवाई ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि स्थानीय विद्यालय से अंडर-19 वर्षीय छात्र वर्ग में प्रथम और अंडर-19 वर्षीय छात्रा वर्ग में द्वितीय स्थान और एकल छात्र वर्ग 19 वर्षीय आयु वर्ग में दीपेश सेवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार 17 वर्षीय छात्रा वर्ग टीम में प्रथम और 17 वर्षीय छात्र वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय से तन्नु यादव, रौनक मीणा, रेनू चौधरी, ऋषिका नाथावत, मोनिका मीणा, दीपेश सेवानी व मोनित करनानी का राज्य स्तर पर चयन हुआ है। सभी विजेता टीमों के विद्यार्थियों व खेल प्रभारी राजवीरचौधरी और शारीरिक शिक्षिका का विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्य और स्टाफ साथियों द्वारा माल्यार्पण और तिलक लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य ललितकुमार बेनीवाल, विनोदकुमार शर्मा, योगेशकुमार शर्मा, कमलसिंह कसाना, विकास गुर्जर, अंकिता राजावत, जीशान अहमद, मदनमोहन मीणा, कुंती शर्मा, रमेशचंद मीणा, हनुमानप्रसाद गुर्जर, सुदेश बाई, सोनू सोनी, पूजा चंदेला, दिव्यानी शर्मा, अमित शर्मा व निकलेश सैन सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।