जीएडी गणेश मेला समिति की ओर से श्रीनाथपुरम स्टेडियम के बाहर विविध परंपरागत खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें देर रात तक खिलाड़ी दम दिखाते नजर आए। इस दौरान खिलाड़ियों ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता, रस्साकसी और कबड्डी में खूब जोर लगाया। 

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

मेला समिति अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी मामा ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता में हाडोती क्लब विजेता रहा। जिसमें कप्तान आकाश के साथ जीतू, दीपक, अनिल, अभिषेक, रमेश, विशाल और त्रिलोक ने शानदार खेल का परिचय दिया। कबड्डी के दौरान खिलाड़ियों में ताकत और बुद्धि का संयोग देखने को मिला। खिलाड़ियों ने शारीरिक क्षमता के साथ बौद्धिक कौशल्य का भी परिचय दिया। रेफरी राजेश चौधरी, बालेंद्र चौधरी रहे।

दूसरी ओर, मटकी फोड़ प्रतियोगिता में हजारों लोगों की भीड़ के बीच गोविंदा आला रे.. के नारे गूंजते रहे। युवाओं की टोलियों में 40 फीट ऊंची बंधी मटकी को फोड़ने की होड़ लगी रही। युवाओं की टोलियों ने मानव श्रृंखला और पिरामिड बनाकर मटके को तोड़ा तो जय कन्हैयालाल की.. गूंज उठा।

मेला के दौरान रस्साकसी प्रतियोगिता में भी युवाओं की टोलियों ने खूब जोर लगाया। इस परंपरागत खेल में देर रात तक जोर आजमाइश चलती रही। युवाओं ने टोलियां बनाकर बजरंग बली और जीएडी के राजा भगवान गणपति के जयकारों से के बीच रस्सी को अपने पाले में लाने की होड़ चलती रही। प्रतियोगिता में हेमंत की अगुवाई में योगेश, सनी, विकास, शंभू, शुभम, बिट्टू, राहुल, नैनू ने विजय प्राप्त की। इस दौरान दिनेश यादव रेफरी के रूप में मौजूद रहे।

अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी मामा ने बताया कि मेले के दौरान 13 सितंबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रख्यात कवि सुरेश अलबेला के साथ मनोज चौहान, मोनिका देहलवी, गिरिराज आमेटा, राजकुमार बादल, भूपेंद्र राठौर और नवीन बैरागी समेत राष्ट्रीय कवि काव्य पाठ करेंगे।