आमरण अनशन तीसरे दिन गुरुवार को किया खत्म
- माउंट एसडीएम ने अनशनकारियों को शिकंजी पिलाकर तुड़वाया अनशन
- अनशन पर बैठे पूर्व पार्षद नवीन सांखला, गोविंद अग्रवाल व समाजसेवी अजय बंजारा एसडीएम ने भरोसा दिलाने के बाद अनशन खत्म करने को हुए रजामंद
- आबूरोड की बुनियादी सुविधाओं से सम्बंधित समस्याओं के निराकरण को लेकर शुरू किया गया था आमरण अनशन
- बेमियादी अनशन अपार जनसमर्थन के कारण जन आंदोलन बनने की ओर था अग्रसर
आबूरोड (सिरोही)। आबूरोड की बुनियादी सुविधाओं से सम्बंधित समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर भारी जनसमर्थन के बीच शुरू किया गया आमरण अनशन लगातार दो दिन चलने के बाद तीसरे दिन गुरुवार को अनशनकारियों ने अनशन खत्म कर दिया। दरअसल राज्य सरकार व जिला मजिस्ट्रेट अल्पा चौधरी के निर्देशों के बाद माउंट आबू एसडीएम सालुंखे गौरव रविन्द्र गुरुवार अनशन स्थल पहुंचे और बुनियादी सुविधाओं से सम्बंधित व ज्वलंत समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करवाने का भरोसा दिलाने पर अनशनकारी पूर्व पार्षद नवीन सांखला, गोविंद अग्रवाल व समाजसेवी अजय बंजारा अनशन तोडऩे पर रजामंद हो गए। उनकी रजामंदी के बाद माउंट आबू एसडीएम सालुंखे गौरव रविन्द्र ने नींबू की शिकंजी पिलाकर तीनों अनशनकारियों को अनशन तुड़वाया। अंत भला तो सब भला की तर्ज पर प्रशासन ने इन समस्याओं के निराकरण की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी। ज्ञातव्य है कि आमरण अनशन को शहरवासियों, विभिन्न यूनियनों, सामाजिक संगठनों, सोशल गु्रप्स समेत विभिन्न संगठनों की ओर से जिस तरह समर्थन देने की घोषणा की जा रही थी, उससे यह आमरण अनशन आंदोलन में तब्दील होने की ओर अग्रसर हो रहा था, जिससे जिला व स्थानीय प्रशासन ताबड़तोड़ हरकत में आए और आमरण अनशन तुड़वाने की दिशा में कवायद शुरू की और इसके नतीजे भी सकारात्मक आए। दरअसल शहर में विकराल स्वरूप धारण कर चुकी सड़कों पर बे-रोकटोक विचरण करते बेसहारा मवेशी, शहर की बुरी तरह क्षतिग्रस्त सड़कों एवं शहर में सफाई आदि की समस्याओं के त्वरित निराकरण की मांग को लेकर आमरण अनशन शुरू किया गया था, जिसे अंजाम पर पहुंचाने में पूर्व पार्षद नवीन सांखला, गोविंद अग्रवाल व समाजसेवी अजय बंजारा समेत शहरवासियों ने अहम भूमिका निभाई।
..........................................................................................