पुलिस ने 50,000 रुपये के इनामी और कुख्यात हिस्ट्रीशीटर सिराज उर्फ चिग्गा को गिरफ्तार किया है, जो नियामत अली उर्फ शानी पर जानलेवा हमले का मुख्य साजिशकर्ता था। पुलिस महानिरीक्षक कोटा रेंज द्वारा सिराज की गिरफ़्तारी पर इनाम घोषित किया गया था। सिराज थाना किशोरपुरा का सक्रिय हिस्ट्रीशीटर है और उस पर हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर धाराओं में 12 से अधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि 8 जून को

नियामत अली, जो कपिल हत्याकांड में आजीवन कारावास की

सजा काट रहा है, पर स्कॉर्पियो कार से निकलते समय पिस्टल,

चाकू और तलवार से हमला हुआ था। हमले में नियामत गंभीर

रूप से घायल हुआ था। सिराज उर्फ चिग्गा ने अपने भाई फिरोज

की हत्या का बदला लेने के लिए इस हमले की साजिश रची थी।

इस मामले में अब तक 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका

है। सिराज को पुलिस टीम ने टेक्निकल और आसूचना के आ पर दबोच लिया