राजस्थान में इस मानसून सीजन में बारिश ने 49 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस बार राजस्थान में अब तक 664 एमएम बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 61 प्रतिशत ज्यादा है। इससे पहले साल 1975 में मानसून सीजन में 665 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई थी।उधर, पूर्वी राजस्थान के अधिकतर जिलों में भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात बने हुए हैं। धौलपुर के सैपऊ में जलभराव के कारण एक मकान ढह गया। मलबे में दबे 2 मासूमों की मौत हो गई। तेज बरसात के अलर्ट को देखते हुए गुरुवार को अजमेर, सवाई माधोपुर जिले में स्कूलों की छुट्टी है। वहीं भरतपुर में आज से लगातार चार दिन स्कूलों की छुट्टी रहेगी। धौलपुर में अगले आदेश तक स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।सवाई माधोपुर में गुरुवार सुबह पुराने बस स्टैंड के पास बरसाती नाले की पुलिया टूटने से 4 लोग बह गए। धौलपुर में पार्वती व आंगई डैम से लगातार पानी की निकासी हो रही है। पार्वती नदी और चंबल में जलस्तर बढ़ने के कारण नजदीकी गांवों में अलर्ट जारी किया गया है। भरतपुर में सुजान गंगा के ओवरफ्लो होने के कारण शहर में जलभराव हो गया है।