आरएएस एचडी सिंह संभालेगी बून्दी नगर परिषद का अतिरिक्त कार्यभार,नगर परिषद में स्थाई आयुक्त नहीं होने की वजह से विकास कार्य हो रहे थे प्रभावित, कजली तीज मेले का भी अटका हुआ था भुगतान, बूंदी की साफ सफाई व्यवस्था को भी मिलेगी गति, आर्थिक स्थिति भी होगी मजबूत बूंदी उपखंड अधिकारी के पद पर तैनात है एचडी सिंह
आरएएस एचडी सिंह संभालेगी बूंदी नगर परिषद का अतिरिक्त कार्यभार, नगर परिषद में स्थाई आयुक्त नहीं होने की वजह से,विकास कार्य हो रहे हैं प्रभावित।

