राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के प्रयास से सिरोही जिले को मिले 15 पशु चिकित्सक।

सिरोही जिले में पशु चिकित्सकों की कमी के कारण आमजन को हो रही असुविधाओ देखते हुए पंचायतीराज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने प्रयास कर सिरोही जिले में आमजन को सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए व साथ ही पशुपालको और किसानो के पशुओं को बीमारीयो से बचाने के लिए सिरोही जिले में 15 पशु चिकित्सालयो में नए पशु चिकित्सक लगाए। 

राज्यमंत्री देवासी ने बताया कि भाजपा सरकार पशुओं को लेकर संवेदनशील है सिरोही जिले में काफी समय से पशु चिकित्सकों के पद रिक्त थे जिसको लेकर आमजन को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था सिरोही जिले में 15 पशु चिकित्सा को लगाने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत का सिरोही जिले की तरफ से आभार व्यक्त किया।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि सिरोही शिवगंज विधानसभा क्षेत्र के कृष्णगंज, वराडा, सिलदर, भूतगांव, बरलूट, छिबागांव व पोसालिया में पशु चिकित्सालय में नए पशु चिकित्सक नियुक्त किये। साथ ही सिरोही जिले के अन्य क्षेत्र में सिरोड़ी, काछोली, रायपुर, जम्बुड़ी, नादिया, नितोड़ा, गिरवर व आमली में नए पशु चिकित्सक लगाए।

रोहित खत्री

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी

सिरोही।