DJ की धुन, नशे का सुरूर और विदेशी बालाओं के डांस में सब धुंआ-धुंआ... बीती रात राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस ने जब एक हुक्का बार पर दबिश दी तो कुछ ऐसा ही नजारा था. देर रात तक चल रहे इस हुक्का बार से पुलिस ने 40 रईसजादों को गिरफ्तार किया है. जो देर रात हुक्का बार में मस्ती कर रहे थे. जब पुलिस की टीम यहां पहुंची तो अचानक अफरातफरी मच गई. पुलिस ने कार्रवाई का जो वीडियो रिलीज किया है, उसमें हुक्का बार से पकड़े गए लोग अपना चेहरा छिपाते नजर आ रहे हैं. दरअसल बुधवार रात पुलिस ने जयपुर में ऑस्टेरिया कैफे नामक हुक्का बार पर दबिश दी. यहां से 40 युवक, युवतियों को गिरफ्तार किया. अब पुलिस मामले में आगे की छानबीन में जुटी है. बताया गया कि यह हुक्का बार जयपुर में टोंक फाटक रोड पर स्थित एक बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर संचालित किया जा रहा था. यहां रूफटॉप पर धुएं के बीच रईसजादे कैफे में अय्याशियां कर रहे थे. ऑस्टेरिया कैफे नामक हुक्का बार पर रेड के दौरान पुलिस ने 25 युवक और 14 युवतियों को गिरफ्तार किया.