Apple ने अपने लेटेस्ट आईफोन मॉडल - iPhone 16 iPhone 16 Plus iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लॉन्च कर दिए हैं। लेटेस्ट आईफोन 16 लाइनअप को कंपनी एआई फीचर्स Apple Intelligence और Camera Control बटन के साथ पेश किया है। अगर इन दोनों में से किसे खरीदें इसे लेकर उलझन में हैं तो इनके फीचर्स के बारे में जान लें।

एपल ने अपनी लेटेस्ट iPhone 16 लाइनअप लॉन्च कर दी है। एपल ने इस लाइअप के चार मॉडल iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को कई अपग्रेड्स के साथ लॉन्च किया है। अपग्रेड्स की बात करें तो आईफोन 16 लाइनअप को एआई फीचर्स Apple Intelligence और Camera Control बटन के साथ पेश किया है। अगर आप आईफोन 16 या 16 प्रो में से किसी एक को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यहां हम आपकी उलझन दूर कर रहे हैं।

iPhone 16 Pro खरीदें या iPhone 16

डिस्प्ले

Apple ने इस साल iPhone 16 Pro की डिस्प्ले 6.1-इंच से बढ़ाकर 6.3-इंच कर दिया है। इसके साथ ही iPhone 16 Pro की डिस्प्ले iPhone 16 से फास्ट है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके साथ ही प्रो मॉडल की डिस्प्ले में ProMotion टेक्नोलॉजी दी गई है।

प्रोसेसर

इसके साथ ही iPhone 16 Pro मॉडल को कंपनी ने लेटेस्ट A18 Pro चिप के साथ पेश किया गया है, जो iPhone 16 में दिए गए A18 चिप के मुकाबले फास्ट और एनर्जी एफिशिएंट है। यानी प्रो मॉडल बेसिक के मुकाबले ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस ऑफर करेगा।

कैमरा

iPhone Pro मॉडल्स को एडवांस कैमरा कैपेबिलिटीज के लिए जाने जाते हैं। अब कंपनी ने अपने लेटेस्ट iPhone 16 Pro के कैमरा को और भी अपग्रेड किया है। एपल अपने प्रो मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करता है। इसके साथ ही यह 5x ऑप्टिकल जूम के साथ आता है।