श्री गोकरूणा चातुर्मास आराधना महोत्सव
पथमेड़ा में धूमधाम से मनाई राधाष्टमी, देशभर से आए संतों ने श्रीजी का जलाभिषेक कर की पूजा अर्चना
पथमेड़ा में कामधेनु महाशक्तिपीठ में नंदगांव से पहुंचे सैंकड़ों संत महात्मा
रेवदर। नंदगांव में परम श्रद्धेय गोऋषि दत्त शरणानंदजी महाराज के पावन निश्रा में श्री गोकरुणा चातुर्मास आराधना महोत्सव के तहत आज राधाष्टमी के दिन देशभर से आए हुए संत महात्माओं ने धूमधाम से श्रीलाडली जी का जन्मोत्सव मनाया। इस दौरान सैकड़ो संत नंदगांव से पथमेड़ा पहुंचे हैं, जहां कामधेनु महाशक्तिपीठ में राधारानी की जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। इस दौरान सुरजकुंड के अवधेश चैतन्य जी महाराज, परम पूज्य महंत चेतनानंदजी महाराज डण्डाली आबुराज, शुद्धानंदजी महाराज, रविंद्रानंद जी महाराज, बलदेवदास जी महाराज, गोविंद वल्लभदास महाराज, ब्रह्मचारी मुकुंद प्रकाश महाराज, 121 दंडी स्वामी सहित भारतवर्ष के सैकड़ों त्यागी तपस्वी ऋषि मुनी मौजूद रहे।
पथमेड़ा में संत महात्माओं ने धूमधाम से मनाया उत्सव
श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा की शाखा श्री मनोरमा गोलोक नंदगांव केसुआं में परम श्रद्धेय गोऋषि स्वामी श्री दत्तशरणानन्दजी महाराज के सानिध्य में चल रहे श्री गोकरुणा चातुर्मास आराधना महोत्सव में सैंकड़ों संतों और साधको ने पथमेड़ा पहुंचकर कामधेनु राधाष्टमी उत्सव में भाग लिया। पथमेड़ा में स्थित भारतवर्ष के सभी तीर्थों के जल कामधेनु कोटि तीर्थ में स्नान करके शक्तिपीठ के दर्शन किए।