महिलाओ को वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता बारे में प्रशिक्षित किया
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
केशव राय पाटन अटल सेवा केन्द्र पर बुधवार को ग्राम पंचायत फोलाईं में एक दिवसीय वित्तीय व डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । शिविर में सर्व मंगल ग्रामीण विकास संस्थान की ओर से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को वित्तीय साक्षरता के तहत छोटी-छोटी बचत को बैंक खाते में जमा करने के साथ ही बैंक से अपना आधार एवं मोबाइल नंबर लिंक करने , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा, अटल पेंशन योजना,सुकन्या समृद्धि योजना के बारे मे विस्तार से जानकारी दी l डिजिटल साक्षरता के तहत डिजिटल बैंकिंग को अपनाने के लिए फोन बैंकिंग, ए टी एम कार्ड के उपयोग से राशि ट्रांसफर करना साथ ही व्हाट्स एप को चलाने के कुछ वीडियो दिखाकर किस प्रकार से दूसरी महिला को संदेश भेजा जा सकता है बताया गया। और यूट्यूब के माध्यम से नए कार्यों को सीखने के बारे में जानकारी दी गई। और उपस्थित महिलाओं के प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना ,अटल पेंशन योजना और पैंशन के बारे में सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में डी पी काबरा वित्तीय एवम डिजिटल साक्षरता सलाहकार बैंक ऑफ बड़ौदा बूंदी एवं सर्व मंगल ग्रामीण विकास संस्थान से मुकेश कुमार मीना ने शिविर में उपस्थित महिलाओ को विस्तार से जानकारी से दी गई।