जेसीआई कोटा शक्ति द्वारा जेसीआईं वीक मना रहा है, जिसके अंतर्गत सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
जेसीआई कोटा शक्ति की अध्यक्ष मंजू खण्डेलवाल ने बताया कि जेसीआई वीक के अंतर्गत जेसीआई कोटा शक्ति के जूनियर जेसीज ने अपने दादा-दादी को पत्र देकर अपनी भावनाएँ व्यक्त की। शक्ति के चार्टर मेंबर्स दिव्या गर्ग, सरोज अग्रवाल, प्रियंका गुप्ता को सम्मानित किया गया, जिनके मार्गदर्शन से शक्ति को नवीन ऊंचाइयों पर पहुँचाया।
जेसीआई वीक की कोडिनेटर ज्योति माहेश्वरी व प्रोजेक्ट डायरेक्टर आरती मलिक रही।
जेसीआई वीक के दूसरे दिन संस्था द्वारा योगा करवाया गया, जिसमें 30 लोगों ने योगा का लाभ उठाया और स्किल डवलप की ट्रेनिंग के लिए ट्रेनर जेसीआई सेन विभूति जैन को आमंत्रित किया उन्होंने जीवन जीने के तरीक़े बताये। दूसरे दिन की प्रोजेक्ट डायरेक्टर निष्ठा ढल रही जेसीआईं वीक के तीसरे दिन बुधवार को पानी को कैसे बचाया जाए और अशोक पार्क विज्ञान नगर में पौधारोपण किया गया। इसकी प्रोजेक्ट डायरेक्टर दिकिशा पटेल रही। जेसीआई वीक के सभी कार्यक्रम में सचिव पायल होतवानी व आईपीपी राधिका अग्रवाल उपस्थित रही। कोषाध्यक्ष प्रिया ताँबी ने बताया की जेसीआई वीक के चौथे दिन की प्रोजेक्ट डायरेक्टर संगीता गुप्ता है, पाचवें दिन की प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रिंसी खंडेलवाल है, छठे दिन की प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुनीता खंडेलवाल है। सातवें दिन की प्रोजेक्ट डायरेक्टर रिचा गुप्ता है। जेसीआई कोटा शक्ति द्वारा 9 से 15 सितंबर तक जेसीआई वीक बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।