जेसीआई कोटा उड़ान ने जेसी डायमंड सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पौधारोपण समेत पर्यावरण की जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
जेसीआई कोटा उड़ान की अध्यक्ष नेहा जैन ने बताया कि लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए दो कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंडल अध्यक्ष विभोर लोढ़ा, जेसीवीक कोऑर्डिनेटर मयंक मित्तल, सचिव हार्दिक पटेल व कोषाध्यक्ष खुशबू सिद्धार्थ जाजू की उपस्थिति में दादाबाड़ी में पौधारोपण इस प्रण के साथ करवाया की इन पौधों को पेड़ बनाने की जिम्मेदारी भी हमारी है। इसके बाद दिनेश गौतम के साथ एक जगह लाइव सोलर इंस्टॉलेशन की रूपरेखा समझी और यह समझा की कैसे हर घर में सोलर प्लांट इंस्टाल करवा कर हम अपने बिजली के बिल में भारी बचत कर सकते है और साथ ही पर्यावरण को कई वर्षों के लिए सुरक्षित भी रख सकते है। इस अवसर पर पीयूष मीनाक्षी विजय और पूर्व मंडल सचिव निखिल जैन उपस्थित थे।