चंडीगढ़। Haryana Vidhan Sabha Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 के लिए आम आदमी पार्टी (Haryana AAP Candidates List) ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है।
आप ने चौथी लिस्ट में कुल 21 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है। अब तक आम आदमी पार्टी कुल 61 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है।
कांग्रेस के साथ गठबंधन पर नहीं बनी बात
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही थी, लेकिन जब दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर सहमती नहीं बनी, तो दोनों से अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान करना शुरू कर दिया। आप ने सोमवार को अपनी पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें कुल 20 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया था।
इसके बाद मंगलवार को आप ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी की थी, जिसमें कुल 9 उम्मीदवार के नाम शामिल थे। मंगलवार को ही देर रात आम आदमी पार्टी की तीसरी लिस्ट भी जारी हुई, जिसमें कुल 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। वहीं, अब चौथी लिस्ट में 21 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। 90 सीटों पर हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर आप अब तक 61 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतार चुकी है।