जीएडी गणेश मेला समिति की ओर से श्रीनाथपुरम स्टेडियम के पास स्थित मेले में लाफ्टर शो का आयोजन किया गया। जिसमें हाडोती के लोकप्रिय कलाकार फूफाजी के नाम से प्रसिद्ध गोपाल सोलंकी, देवराज प्रजापति और छोटू दादा ने देर रात तक कॉमेडी से खूब गुदगुदाया। समिति अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी मां ने बताया कि शहर भाजपा अध्यक्ष राकेश जैन, सीओ मनीष शर्मा, सीआईटी आरकेपुरम पार्षद सुरेंद्र राठौर, हेमराज सिंह हाड़ा, प्रतिभा गौतम, नंदकंवर हाड़ा अतिथि के रूप में मौजूद थे।

गोपाल सोलंकी ने महिलाओं के द्वारा मेकअप पर किए जाने वाले अनावश्यक खर्च पर कटाक्ष करते हुए "बना नाथ मोअर की लुगायां.. फेयर लवली लगा लगाकर गोरी होरी रे.." कविता सुनाइ। उन्होंने सोशल मीडिया पर डाली जाने वाली रील्स पर भी कटाक्ष किया। गोपाल सोलंकी ने व्यंग्य करते हुए लुगायां इंस्टाग्राम चला री र.. रोट्यां पोरया लोग, लुगायां रील बणा री रे.. सुनाई। उन्होंने व्यंग्य रस से भरी "रंडवां की किस्मत मं कहां लुगाई छ.. दोनी टाइम चकला और कड़ाही छ.." सुनाई तो तालियां गूंज उठीं। उन्होंने कलयुग की बेटी "जाय सासरे जा बेटी सबका भक न खा बेटी.. सबनअ दीजअ ठंडी रोट्यां तू ताती खा बेटी.." सुनाकर बेटी के ससुराल में मां के हस्तक्षेप पर कटाक्ष किया।  

इस दौरान देवराज प्रजापति और छोटू दादा की हल्के-फुल्के अंदाज में की गई कॉमेडी ने भी लोगों को खूब गुदगुदाया। दोनों ने परस्पर झगड़ा करने के अंदाज में एक दूसरे पर खूब तंज कसे तो लोगों ने भी खूब ठहाके लगाए। देवराज प्रजापति ने जब छोटू दादा की शादी को लेकर व्यंग्य किया तो दोनों में खूब नोंक झोंक हुई। देवराज प्रजापति ने मॉडर्न जमानो.. सुनाकर लोगों को लोटपोट कर दिया। वहीं छोटू दादा ने आजकल की औलाद.. सुनाकर व्यंग्य प्रस्तुत किया। उन्होंने "छोरा छोरी दो कोड़ी का हो ग्या रे, इंस्टाग्राम प रील बणा रिया रे.. सुनाइ तो लोग ताली बजाने पर मजबूर हो गए।

मेला समिति अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी मामा ने बताया कि गुरुवार को शाम 8 बजे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला जीएडी गणेश जी की महाआरती कर आशीर्वाद लेंगे। उन्होंने बताया कि गुरुवार को मेले में डांस कंपीटीशन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।