हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में अवैध मस्जिद मामले में आज (11 सितंबर को) हिंदू संगठन सड़कों पर उतर आए हैं। हिंदू संगठन अवैध निर्माण को गिराने की मांग कर रहे हैं। शिमला पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को संजौली पहुंचने से रोकने के लिए जगह जगह बैरिकेडिंग कर रखी है। इससे प्रदर्शनकारी संजौली में उस जगह नहीं पहुंच पा रहे, जहां अवैध मस्जिद बनाई गई है।शिमला की ढली सब्जी मंडी के बाहर काफी संख्या में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है। इससे संजौली-ढली सड़क पर यातायात ठप्प हो गया है। संजौली में पुलिस ने हिंदू जागरण मंच के नेता कमल गौतम को हिरासत में ले लिया है। हिंदूवादी संगठनों का दावा है कि उनके एक दर्जन नेताओं को गिरफ्तार कर दिया गया है।संजौली में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मस्जिद के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा है। ड्रोन से इलाके में निगरानी रखी जा रही है। ढली टनल के पास आवाजाही बंद कर दी गई है।