किसी भी बड़े इवेंट के मौके पर सैमसंग एपल की खिंचाई करने का मौका छोड़ना नहीं चाहता। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। सैमसंग ने एपल वॉच के डिजाइन को लेकर कंपनी को निशाने पर लेने की कोशिश की। लेकिन उसकी ये कोशिश उस पर ही उल्टी पड़ गई। एक एक्स यूजर ने सैमसंग को करारा जवाब दिया है।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

एपल ने अपनी iPhone 16 सीरीज को एपल इंटेलिजेंस के साथ ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। आईफोन 15 AI के बिना अधूरी थी, लेकिन अब कंपनी ने इस कमी को पूरा कर दिया है। एपल को AI फीचर्स लाने वक्त तो लगा लेकिन, अब वह इस मामले में भी सैमसंग और गूगल को टक्कर दे पाएगी। एपल लॉन्च इवेंट के बाद एक एक्स पोस्ट जमकर चर्चा में है। जिसमें सैमसंग को एपल की खिंचाई करना भारी पड़ गया। उसने एपल को निशाने पर तो लेना चाहा, लेकिन बात बन नहीं पाई।

एपल की खिंचाई करना सैमसंग को पड़ा भारी

किसी भी बड़े इवेंट के मौके पर सैमसंग एपल की खिंचाई करने का मौका छोड़ना नहीं चाहता। इस बार भी ऐसा ही हुआ। सैमसंग ने एपल वॉच के डिजाइन को लेकर कंपनी को निशाने पर लेने की कोशिश की। लेकिन, उसकी ये कोशिश उस पर ही उल्टी पड़ गई। दरअसल एक यूजर ने एपल वॉच सीरीज 10 की इमेज शेयर की। जिसके साथ उसने लिखा कि ''ओह वही पुराना डिजाइन'' इस पर सैमसंग यूएस का रिप्लाई आया।

सैमसंग ने यूजर को रिप्लाई देते हुए लिखा कि ''ये आपने कहा हमने नहीं'' यहां तक बात सब सही थी। लेकिन इस पर उस यूजर ने रिप्लाई दिया और कहा हां आपके फोन्स की तरह। यानी इस यूजर ने सैमसंग को अपने एक जैसे डिजाइन को लेकर निशाने पर ले लिया।

क्यों होती है ट्रोलिंग

ऐसा पहली बार नहीं है जब सैमसंग ने एपल को निशाने पर लेने की कोशिश की हो। सैमसंग अक्सर एपल को फोल्डेबल फोन न होने की वजह से ट्रोल करता रहता है। सैमसंग के फोल्डेबल सेगमेंट में कई दमदार फोन हैं। लेकिन इस मामले में एपल अभी पीछे है।