iPhone 16 सीरीज के चार मॉडल iPhone 16 iPhone 16 Plus iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुके हैं। एपल की फ्लैगशिप सीरीज की शुरुआती कीमत 79900 रुपये है। लेकिन क्या आप जानते हैं कई ऐसे देश भी हैं जहां आईफोन की शुरुआत कीमत भारत के मुकाबले बहुत कम है। इनमें अमेरिका समेत कई देश शामिल हैं।

नई iPhone 16 सीरीज एपल ने लॉन्च कर दी है। सीरीज को कई बड़े बदलावों के साथ लाया गया है। सीरीज के आईफोन 15 और प्लस मॉडल में एकदम नया कैमरा डिजाइन दिया गया है। वहीं प्रो मॉडल्स में बड़ी डिस्प्ले की पेशकश की गई है। सीरीज की भारत में शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है।लेकिन क्या आप जानते हैं, कुछ ऐसे भी देश हैं जहां iPhone 16 सीरीज की शुरुआती कीमत भारत की तुलना में बहुत कम है। अगर यहां से किसी तरह आईफोन खरीदा जाए तो हजारों रुपये की बचत होना तय है।

भारत में आईफोन 16 की कीमत

iPhone 16 सीरीज में चार मॉडल लॉन्च हुए हैं। आईफोन 16 की कीमत 79,900 रुपये, आईफोन 16 प्लस 89,900 रुपये, प्रो 1,19,900 रुपये और प्रो मैक्स की कीमत 256GB वेरिएंट के लिए 1,44,900 रुपये से शुरू है।

अमेरिका में कितना दाम

अमेरिका में आईफोन 16 के बेस मॉडल की कीमत 67,096 रुपये है। जबकि प्लस को 75,490 रुपये में उतारा गया है। अमेरिका में iPhone 16 Pro 999 डॉलर में लॉन्च हुआ है। जो भारतीय मुद्रा में लगभग 83,890 रुपये होते हैं। प्रो मैक्स मॉडल 1,199 डॉलर (करीब 100,687 रुपये) में आया है। कीमत के लिहाज से अमेरिकी मार्केट में सीरीज के दाम सबसे सस्ते हैं। अमेरिका में आईफोन 15 प्रो मैक्स की कीमत भारत से लगभग 44,000 हजार रुपये कम है।

दूसरे देशों में क्या हाल

सस्ते आईफोन के मामले में अमेरिका के बाद चीन का नंबर आता है। यहां भी एपल की हर सीरीज भारत की तुलना में बहुत सस्ती होती है। इसके बाद हांगकांग और दुबई लिस्ट में हैं। वियतनाम में भी भारत की तुलना में आईफोन 16 सीरीज के दाम कम हैं। इसके अलावा जापान में 125,000 येन (करीब 73,205 रुपये) में iPhone 16 को लाया गया है। यूके और फ्रांस भी ऐसे देश हैं, जहां इनकी कीमतें कम हैं।