राजस्थान में मंगलवार को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, पाली, सिरोही, भीलवाड़ा, उदयपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई। वहीं, देर शाम जयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर के एरिया में भी अच्छी बारिश हुई। मौसम विभाग ने बुधवार को पूर्वी और दक्षिण राजस्थान के 9 जिलों में भारी बारिश की आशंका जताते हुए इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।इसके साथ राजस्थान में 15 सितंबर तक मध्यम से तेज बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है। राजस्थान में इस मानसून के सीजन में अब तक 59 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राज्य में 1 जून से 10 सितंबर तक औसत बारिश 407.8MM होती है, जबकि इस सीजन में अब तक 646.4MM बरसात हो गई।राजधानी जयपुर में मंगलवार को दिनभर धूप रही। धूप के कारण तापमान ज्यादा रहा और हल्की उमस रही। जयपुर में कल दिन का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। दोपहर करीब 4 बजे बाद मौसम में बदला और आसमान में बादल छाने लगे। देर शाम से तेज बारिश का दौर शुरू हो गया।