निम्बाहेड़ा

फ़रीद खान

नगर पालिका निंबाहेड़ा में कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर पूर्व यूडीएच मंत्री कृपलानी को सौंपा ज्ञापन

निम्बाहेड़ा।अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस संगठन एवं नगर पालिका निंबाहेड़ा में कार्यरत सफाई कर्मचारियों द्वारा अपनी विभिन्न मांगो को लेकर एक ज्ञापन सोमवार को पूर्व यूडीएच मंत्री एवं मौजूदा विधायक श्रीचंद कृपलानी को सौंपा। सफाई कर्मचारियों द्वारा पूर्व यूडीएच मंत्री एवं मौजूदा विधायक श्रीचंद कृपलानी सौंपे गए ज्ञापन में नगर पालिका में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की पदोन्नति करने की मांग के साथ राज्य सरकार द्वारा पूर्व में निकाली गई सफाई कर्मचारी भर्ती में नगर पालिका क्षेत्र के स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने एवं नगर पालिका निंबाहेड़ा में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को वर्ष 1990 की भांति रियायत प्रदान कर रियायती दरों पर भूखंड आवंटन किए जाने व मौजूदा वर्षा ऋतु में सफाई कर्मचारियों को राहत प्रदान करते हुए उन्हें रेन कोट प्रदान किए जाने की मांग की गई ताकि कर्मिको का स्वास्थ्य खराब ना हो।

 _इस अवसर पर अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष राजेश रति,पूर्व पार्षद राजेश लोट,गणेश डागर,सन्नी गोरान,विष्णु गोहर,सोनू दुलगज,भारत,सागर लोट, बापू सिंगोलिया,रोहित गोहर, कुंदन राठी,शैलेंद्र गोहर आदि सहित बड़ी संख्या में पालिका से जुड़े सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।