उनियारा.उपखंड अधिकारी उनियारा श्री शत्रुघ्न सिंह गुर्जर द्वारा उपखंड उनियारा में लगातार हो रही बरसात के मध्यनजर खरीफ फसल में हुए खराबे की जाँच खेतो पर जाकर की है, उपखंड अधिकारी उनियारा श्री शत्रुघ्न सिंह गुर्जर द्वारा कल राजस्व पटवारियों की बैठक लेने के बाद पटवारियों द्वारा की जा रही गिरदावरी की जाँच एवं वर्तमान बरसात की अतिवृष्टि के कारन गये फसल खराबे की जाँच हेतु ग्राम उखलाना, झुण्डवा, रसूलपुरा रहमानपुरा आदि में गिरदावरी की जाँच की गयी जाँच के दौरान मौके पर अधिकांश खरीफ फसलो में खराबा नजर आने पर पटवारी को मौके पर ही फसलो का खराबा दर्ज किय एजाने हेतु निर्देशित किया गया फसल जाँच के समय मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया की अधिकांश फसलो में शत प्रतिशत खराबा हो गया है इस पर उपखंड अधिकारी जी द्वारा मौके पर ही पटवारी को एक एक काश्तकार की फसलो की जाँच मौके पर जाकर करने तथा वर्तमान परिस्थिथियो के अनुसार फसल का खराबा गिरदावरी में दर्ज किये जाने के निर्देश दिए फसल जाँच एवं खराबा दर्ज करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही किये जाने पर गलत इंद्राज किये जाने पर पटवारी के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश भी तहसीलदार को दिए गए है.

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं