एपल ने 9 सितंबर को आयोजित लॉन्च इवेंट इट्स ग्लोटाइम में नए मॉडल - iPhone 16 iPhone 16 Plus iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max पेश किए हैं। नए मॉडल्स के लॉन्च के साथ ही कंपनी ने पुराने आईफोन मॉडल और दूसरे डिवाइस डिस्कॉन्टिन्यू कर दिए हैं। इन डिवाइसेस में iPhone 15 Pro iPhone 15 Pro Max जैसे डिवाइस शामिल हैं।

 एपल ने 9 सितंबर को लेटेस्ट iPhone 16 लाइनअप को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नए मॉडल - iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, और iPhone 16 Pro Max पेश किए हैं। नए आईफोन मॉडल को Apple Intelligence फीचर्स के साथ मार्केट में उतारे गए हैं। नए आईफोन मॉडल के साथ कंपनी ने पुराने मॉडल डिस्कॉन्टिन्यू कर दिए हैं।

Apple ने कौन-कौन से प्रोडक्ट डिस्कॉन्टिन्यू किए?

iPhone 16 लाइनअप लॉन्च के बाद बाद कंपनी ने Apple Watch Series 9, Apple Watch Ultra 2, और iPhone SE 2 को बंद कर दिया है। इसके साथ ही iPhone 15 Pro, Pro Max, iPhone 14 Plus, और iPhone 13 को भी डिस्कॉन्टिन्यू कर दिया है।