आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति व सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित केशोरायपाटन

 केशोरायपाटन क्षेत्र में आगामी त्योहारों को लेकर वृत्त अधिकारी कार्यालय में शांति समिति व सीएलजी सदस्य समाजसेवी व्यायाम शाला अखाड़े के अध्यक्ष अन्य गनमान्य लोगों की बैठक आयोजित हुई वह आगामी त्यौहारों तेजाजी घोड़ी मेला, डोल ग्यारस बारावफात , अनंत चतुर्दशी आदि को मध्य नज़र रखते हुए त्योहार को शांति पर्व मनाने की अपील की इस मौके पर उपखंड अधिकारी दीपक महावर, डीवाईएसपी आशीष भार्गव , सीआई देवेश भारद्वाज, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मनोज मालव ,पाटन सहायक अभियंता बिजली विभाग के अधिकारी व समाजसेवी गणमान्य शान्ति समिति, सीएलजी सदस्य आदि समिति के सदस्य मौजूद रहे