बूंदी । राठौर तेली समाज के श्री सांवरिया बिहारी महिला मंडल बूंदी द्वारा ऋषि पंचमी पर श्री कृष्ण नंदोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया 

आयोजन समिति की अनुराधा मंगरीदा और अनुराधा अजमेरा ने बताया कि श्री सांवरिया बिहारी महिला मंडल द्वारा श्री कृष्ण नंदोत्सव ऋषि पंचमी को मालन मासी बालाजी मंदिर परिसर में आयोजित किया 

आयोजन के शुरुआत में श्री सांवरिया बिहारी भगवान की तस्वीर पर ममता नेनावां चेतना अजमेरा, सीमा गुटकनिया,राधा अजमेरा सभी ने दीप प्रज्ज्वलित करके माला पहनाकर कार्यक्रम की शुरुआत की और उसके बाद सभी महिलाओं ने जीवंत झाकियों में सर्व प्रथम पुष्कल द्वारा श्री गणेश भगवान की झांकी सजाई और इसी प्रकार शिव जी की झांकी हेमलता अजमेरा ने की ,नंद बाबा का सुनीता रगड़ा द्वारा यशोदा मैया का विमला साहू जीवंत झाकियों के द्वारा अपनी प्रस्तुति दी साथ ही कई बालक बालिकाओं द्वारा राधा कृष्ण की जीवंत झाकियों से प्रस्तुति दी कार्यक्रम पर भगवान के कई भजनों पर महिलाओं द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया और सामूहिक रूप से भी किया

कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर सामूहिक आरती की ओर सभी को प्रसाद वितरित किया आयोजन में महिला मंडल की दीपिका राठौर, बबीता राठौर,संगीता मंगरीदा ,लतिका,संध्या,चेतना,राधा अजमेरा,अनुराधा साहू,प्रेमलता,कमलेश,अनुराधा अजमेरा,नंदा देवी,शांति देवी,कांता बाई,केसर बाई,सीता अजमेरा,सीमा गुटकनिया,द्वारका बाई,शांति बाई आदि उपस्थित रहे